Monday, September 22, 2025
No menu items!
Google search engine

जमीयत उलमा-ए-हिंद के नाजिमे-उमूमी मौलाना हकीमुद्दीन क़ासमी आज पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का करेंगे दौरा

Spread the News

 सुबह 11 बजे मेवाती ख़ैमा, लुधियाना में मीडिया के प्रतिनिधियों से करेंगे बातचीत।

मुफ़्ती सलीम साकरस और मुफ़्ती आरिफ़ लुधियानवी ने आमजन से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की।

लुधियाना,11 सितम्बर।  जमीयत उलमा-ए-हिंद के नاظिमे-उमूमी मौलाना हकीमुद्दीन क़ासमी आज सुबह 11 बजे लुधियाना, पंजाब पहुंचेंगे। यहां सबसे पहले वे मौलाना याही करीमी, नاظिमे-आला जमीयत उलमा हरियाणा, पंजाब, हिमाचल व चंडीगढ़ की निगरानी में स्थापित *मेवाती ख़ैमा, खासी कलां, लुधियाना* का जायज़ा लेंगे और वहीं पर मीडिया के प्रतिनिधियों से बातचीत भी करेंगे।

मुफ़्ती सलीम अहमद साकरस, कन्वीनर व जनरल सेक्रेटरी जमीयत उलमा मेवात और मुफ़्ती मोहम्मद आरिफ़ लुधियानवी, कन्वीनर जमीयत उलमा हरियाणा, पंजाब, हिमाचल व चंडीगढ़ ने इस अवसर पर लुधियाना के आमजन से बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की।

हाजी नोशाद आलम बिजनौरी, नाइब सदर जमीयत उलमा जिला लुधियाना ने कहा कि नاظिमे-उमूमी मौलाना हकीमुद्दीन क़ासमी का पंजाब का यह दौरा बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि क़ायदे जमीयत हज़रत मौलाना सैयद महमूद असअद मदनी, सदर जमीयत उलमा-ए-हिंद की हिदायत पर पंजाब के तमाम बाढ़ प्रभावित इलाकों में जमीयत उलमा-ए-हिंद के सूबाई और ज़िला ज़िम्मेदार व कार्यकर्ता राहत कार्यों में सक्रिय रूप से लगे हुए हैं। नاظिमे-उमूमी मौलाना हकीमुद्दीन क़ासमी सभी कार्यकर्ताओं और ज़िम्मेदारों से मुलाक़ात करेंगे, खुद सिख भाइयों से भी हालात और मसाइल पर बातचीत करेंगे और हालात का जायज़ा लेने के बाद आगे के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

उन्होंने बताया कि लगभग दोपहर 12 बजे नاظिमे-उमूमी अपने रफ़क़ाए-सफ़र मौलाना अबुल हसन (ऑर्गेनाइज़र जमीयत उलमा-ए-हिंद), मौलाना हिफ़ज़ुर्रहमान थोर (सेक्रेटरी जमीयत उलमा बनासकांठा, गुजरात) और अतीकुर्रहमान कुरैशी (सेक्रेटरी जमीयत उलमा गुजरात) के साथ पंजाब के प्रभावित क्षेत्रों अजनाला, सुल्तानपुर लोधी, पठानकोट और फिरोज़पुर आदि के दौरे पर रवाना होंगे।

क़ारी मुजाहिदुल इस्लाम बिजनौरी, नाज़िम इस्लाहे-मुआशरा जमीयत उलमा जिला लुधियाना ने बताया कि इस सफ़र में क़ारी ज़ाकिर हुसैन क़ासमी (सेक्रेटरी जमीयत उलमा उत्तर प्रदेश), मुफ़्ती सलीम अहमद साकरस (नाज़िम इस्लाहे-मुआशरा जमीयत उलमा हरियाणा, पंजाब, हिमाचल व चंडीगढ़), मुफ़्ती मोहम्मद आरिफ़ लुधियानवी (कन्वीनर जमीयत उलमा हरियाणा, पंजाब, हिमाचल व चंडीगढ़), हाजी नोशाद आलम बिजनौरी (नाइब सदर जमीयत उलमा जिला लुधियाना), हाजी मोहम्मद फ़ुरकान (ख़ाज़िन जमीयत उलमा जिला लुधियाना),कारी मुहम्मद हसीन,मुफ्ती अब्दुल मलिक कासमी और मौलाना अल्तमश लुधियानवी (जनरल सेक्रेटरी जमीयत उलमा जिला लुधियाना) भी साथ रहेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments