कपूरथला हल्के में बाढ़ पीड़ितों के लिए कर दिया गया है राहत कार्य शुरू :मुफ़्ती वसीम अकरम क़ासमी
नई दिल्ली/ संगरूर,2 सितम्बर। जानकारी के अनुसार जमीअत उलमा-ए-हिंद के क़ौमी राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत मौलाना सैयद अरशद मदनी साहब के आदेश अनुसार पंजाब के सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में उपस्थित होकर राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य करेंगी जमीअत उलमा-ए-हिंद की पंजाब राज्य की इकाईयां।
पंजाब टाईमज न्यूज़ के सम्पादक से बात करते हुए जमीअत उलमा ज़िला संगरूर के अध्यक्ष मुफ़्ती वसीम अकरम क़ासमी ने बताया कि आने वाले 10 से 15 दिन लगातार जमीअत की टीमें बाढ़ से प्रभावित सदस्यों तक पहुँच कर उनको बेसिक सहायता प्रदान करने का कार्य करेंगी और सिलसिलेवार राहत सामग्री आवंटित करने का पूरा रोड मैप सूबाई अध्यक्ष, मुफ्ती-ए-आज़म पंजाब हज़रत मुफ़्ती मोहम्मद ख़लील साहब क़ासमी की अध्यक्षता में तैयार कर लिया गया है और आज कपूरथला हल्के में राहत कार्य शुरू कर दिया गया है।