Wednesday, September 24, 2025
No menu items!
Google search engine

एडवोकेट मनदीप सचदेवा से फिरौती मांगने पर भड़के एडवोकेट नईम खान, पुलिस कार्रवाई की मांग

Spread the News

जालंधर, 24 सितंबर।  जालंधर के वरिष्ठ वकील एडवोकेट मनदीप सिंह सचदेवा से फिरौती मांगे जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मुस्लिम संगठन पंजाब के प्रधान एडवोकेट नईम खान ने इस घटना पर गहरी नाराज़गी जताते हुए पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल खड़े किए हैं।
उन्होंने कहा कि इतने गंभीर मामले में भी अब तक एफआईआर दर्ज न होना यह साबित करता है कि पुलिस और सरकार की मिलीभगत से आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। उन्होंने पंजाब में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को लेकर भी चिंता जताई।
आज वकीलों ने इस मामले को लेकर धरना प्रदर्शन किया और आरोपी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की।
एडवोकेट नईम खान ने चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो मुस्लिम संगठन पंजाब बड़े पैमाने पर आंदोलन शुरू करेगा।
उन्होंने कहा हम इस कठिन समय में एडवोकेट मनदीप सिंह सचदेवा के साथ मजबूती से खड़े हैं और न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments