Monday, September 22, 2025
No menu items!
Google search engine

जमीयत उलेमा राजस्थान के सदर मौलाना क़ारी मोहम्मद अमीन शेरपुरी आज पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का करेंगे दौरा

Spread the News

लुधियाना/फिरोज़पुर,18सितम्बर। अमीर-ए-शरीअत राजस्थान मौलाना क़ारी मोहम्मद अमीन शेरपुरी, खलीफ़ा फ़िदाए मिल्लत मौलाना सैयद असअद मदनी, सदर जमीयत उलेमा राजस्थान, सदर राबिता मदारेस अरबिया सूबा राजस्थान, मोहतमिम व शैख-उल-हदीस अज़हर-ए-राजस्थान दारुल उलूम पोकरण पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों के मुआइने की ग़र्ज़ से आज पंजाब के दौरे पर हैं।

पंजाब के ज़िला फिरोज़पुर में सिख समाज की नुमाइंदा शख्सियतों से उनकी मुलाक़ात होगी, जहाँ वे बाढ़ प्रभावित इलाकों की ताज़ा सूरत-ए-हाल और आइंदा की ज़रूरतों के हवाले से सिख क़ियादत के साथ तफ़सीली तबादला-ए-ख़याल करेंगे और फिर राजस्थान के अवाम व ख़ास के नाम अहम व ज़रूरी पेग़ामात जारी करेंगे, ताकि सिख भाइयों की आगे की ज़रूरतों की तकमील की राहें निकल सकें।

मुफ़्ती मोहम्मद आरिफ़ जैसलमेरी समा लुधियानवी (मुफ़्ती-ए-शहर लुधियाना, सदर जमीयत उलेमा राजस्थान व कन्वीनर जमीयत उलेमा हरियाणा, पंजाब, हिमाचल व चंडीगढ़) ने कहा कि जमीयत उलेमा राजस्थान के सदर मोहतरम मौलाना क़ारी मोहम्मद अमीन शेरपुरी पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों को लेकर शुरू दिन से मुतफ़क़्क़िर हैं। उनकी हिदायत पर जैसलमेर, राजस्थान से बारह अफ़राद पर मुश्तमिल जमीयत यूथ क्लब की एक टीम ने हाफ़िज़ अकबर महमूदी की क़ियादत में लुधियाना, पंजाब में क़ायम जमीयत उलेमा हिंद के मरकज़ी रिलीफ़ सेंटर मेवाती ख़ैमा लुधियाना में काम किया था और अब मौलाना शेरपुरी ही के हुक्म व इशारे पर जमीयत उलेमा राजस्थान के सत्रह अफ़राद पर मुश्तमिल दूसरी टीम मरकज़ी रिलीफ़ सेंटर लुधियाना में काम के लिए रवाना हो चुकी है।

मुफ़्ती अब्दुल मलिक क़ासमी (जनरल सेक्रेटरी जमीयत उलेमा मालेरकोटला, पंजाब) ने कहा कि जमीयत उलेमा हिंद के वक़ीअ प्लेटफ़ॉर्म से क़ारी साहब की ख़िदमात नाक़ाबिले फ़रामोश हैं और पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों को लेकर उन्होंने जिस फ़िक्रमंदी का मज़ाहरा किया है और असरदार व फ़ौरी अमली इक़दामात उठाए हैं, उसके लिए पंजाब के बाशिंदे दिल से उनके शुक्रगुज़ार हैं।

मौलाना अल्तमश लुधियानवी (जनरल सेक्रेटरी जमीयत उलेमा ज़िला लुधियाना) ने कहा कि अमीर-ए-शरीअत राजस्थान मौलाना क़ारी मोहम्मद अमीन शेरपुरी के इस दौरे के दौरान क़ारी मोहम्मद इस्माईल भनियानवी (नायब सदर जमीयत उलेमा ज़िला जैसलमेर), हाफ़िज़ मोहम्मद अकबर महमूदी (कन्वीनर जमीयत यूथ क्लब ज़िला जैसलमेर), मास्टर जमी़ल ठाट (इब्ने हज़रत मौलाना दोस्त मोहम्मद क़ासमी), हाजी मोहम्मद नौशाद (नायब सदर जमीयत उलेमा ज़िला लुधियाना), हाजी मोहम्मद मर्सलीन (मोहतमिम मदरसा दारुल उलूम क़ादरिया बसियाँ रायकोट), हाजी रहमतुल्लाह गोमटवी, एहतशामुल हक़ भनियानवी और मोहम्मद शरीफ़ शेरपुरी वग़ैरह भी उनके हमराह रहेंगे। यह काफ़िला रात में मुजद्दिद अल्फ़ सानी शैख़ अहमद फ़ारूक़ी सरहंदी के मज़ार पर हाज़िरी व फ़ातिहा-ख़्वानी की ग़र्ज़ से सरहिंद जाएगा और वहाँ से पोकरण, राजस्थान वापसी के सफ़र पर रवाना होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments