होशियारपुर,6 सितम्बर। होशियारपुर से एक दुर्भाग्यपूर्ण खबर सामने आई है। होशियारपुर के चिंतपूर्णी रोड पर मंगूवाल बॉर्डर के पास हिमाचल से आ रही एक एम्बुलेंस के गहरी खाई में गिर जाने से भयानक हादसा हुआ। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोगों को घायल अवस्था में निकालकर होशियारपुर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार, हिमाचल से आ रही एम्बुलेंस में चालक समेत 5 लोग सवार थे।
ये लोग होशियारपुर होते हुए जालंधर के एक निजी अस्पताल जा रहे थे, लेकिन जैसे ही एम्बुलेंस मंगूवाल पहुंची, बारिश के कारण मंगूवाल की ओर जाने वाली सड़क धंसी हुई थी। प्रशासन द्वारा वहां बैरिकेड्स लगाए गए थे, लेकिन तेज रफ्तार के कारण बेरीकेड्स से टकरा कर एम्बुलेंस गहरी खाई में पलट गई।
जिसके बाद मंगूवाल नाके पर खड़े संबंधित लोगों और पुलिस अधिकारियों ने नीचे उतरकर दो लोगों को बाहर निकाला। एम्बुलेंस में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को होशियारपुर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हादसे में मारे गए तीनों लोगों के शव सिविल अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिए हैं। मृतकों में दो दामाद और एक ससुर शामिल है।