नौशहरा पनुआ,29 सितम्बर। गांव नौशहरा पनुआ में एक युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नौशहरा पनुआ निवासी निशान सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र गुरमीत सिंह, जिसकी उम्र लगभग 26 वर्ष बताई जा रही है, अमृतसर में बिजली बोर्ड में कार्यरत था।
जब निशान सिंह लगभग 7:40 बजे अपनी ड्यूटी समाप्त करके अपने गांव नौशहरा पनुआ लौट रहा था, तो गांव के बस स्टैंड पर आए कुछ अज्ञात युवकों ने निशान सिंह पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं, जिससे निशान सिंह की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस पार्टी ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है और आसपास के सी.सी.टी.वी. कैमरों की जांच की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक इस हत्या का कोई कारण पता नहीं चल पाया था।



