लुधियाना ,6 अक्तूबर। पंजाब में जल्द ही एक और एयरपोर्ट के खुलने का रास्ता साफ हो सकता है। केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा है कि ब्यूरो ऑफ सिविल एवीएशन सिक्योरिटी हलवारा एयरोपर्ट की बिल्डिंग कलीयरेंस की जांच के लिए लुधियाना पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट का यह सपना जल्द ही साकार होने वाला है।
रवनीत सिंह बिट्टू ने यह भी कहा कि यह कदम लुधियाना की हवाई कनेक्टिविटी के सपने को साकार करने की दिशा में एक बड़ा मील का पत्थर है। उन्होंने कहा कि यह एयरपोर्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पंजाब के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।
रवनीत बिट्टू ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, “लुधियाना वासियों की कड़ी मेहनत और लंबे इंतजार के बाद, ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) हलवारा एयरपोर्ट की बिल्डिंग क्लीयरेंस का निरीक्षण करने लुधियाना पहुंच रहा है। मेरी लंबे समय से इच्छा थी कि लुधियाना को यह तोहफा मिले – अब यह सपना साकार होने वाला है। यह कदम लुधियाना के हवाई संपर्क के सपने को साकार करने की दिशा में एक बड़ा मील का पत्थर है – जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पंजाब के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।”



