ड्राइवर की तबीयत बिगड़ने से अनियंत्रित कार तालाब में गिरी, महिला समेत 1 की मौत

Spread the News

रोपड़, 20 दिसंबर| फगवाड़ा-रोपड़ मुख्य मार्ग के निकट बहुआ गांव में बड़ा हादसा हो गया। यहां अनियंत्रित कार तालाब में जा गिरी। इस बीच कार चालक और एक महिला की मौत हो गई। मृतकों की पहचान इंद्रजीत सिंह (42) पुत्र अवतार सिंह निवासी गांव बगवाई (गढ़शंकर) जिला होशियारपुर और उसकी चाची प्रशोतम कौर निवासी सोना बरनाला के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार एक कार जो बेहराम साइड से फगवाड़ा साइड की ओर जा रही थी, जिसे इंदरजीत सिंह चला रहा था, कार चालक की पत्नी हरप्रीत कौर, उसकी चाची प्रशोतम कौर और ड्राइवर का बेटा गुरबाज सिंह (7) सवार थे। मृतक की पत्नी हरप्रीत कौर ने बताया कि मेरे पति की तबीयत अचानक खराब हो गयी, जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बहुआ गांव के गहरे तालाब में जा गिरी।

पुलिस ने राहगीरों की मदद से उन्हें बाहर निकाला। कार चालक इंद्रजीत सिंह और उसकी चाची प्रशौतम कौर को कड़ी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाला गया और फगवाड़ा के सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Admin

Recent Posts

आप हो जाएं बेफिक्र, अब पूरी रात सामान का ख्याल रखेगा रेलवे का ‘चौकीदार’-

नई दिल्‍ली,17 मई। ट्रेन में सफर के दौरान कई यात्रियों को रात में इस वजह…

2 days ago

3 घंटे तक चले मेडिकल टेस्‍ट में खुलासा-मालीवाल के चेहरे पर अंदरुनी चोट

नई दिल्‍ली,17 मई। दिल्‍ली महिला आयोग की पूर्व अध्‍यक्ष और आम आदमी पार्टी (AAP) की…

2 days ago