नई दिल्ली,6 अक्तूूबर। सैकड़ों इजरायली नागरिक शनिवार को सड़कों पर उतर आए और सरकार से गाजा युद्ध को समाप्त करने और सभी बंधकों को रिहा कराने के लिए समझौता तय करने की अपील की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर बिल्कुल भरोसा नहीं है, लेकिन इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शांति योजना में उम्मीदें जगी हैं।
प्रदर्शनकारी गिल शेली ने कहा, “हम अगवा किए गए लोगों की रिहाई को लेकर चिंतित हैं। हमें युद्ध रोकना है। नेतन्याहू पर भरोसा नहीं, लेकिन ट्रंप पर पूरा भरोसा है।”गाजा पर नियंत्रण रखने वाले हमास ने शुक्रवार को ट्रंप की शांति योजना के कुछ अहम बिंदुओं पर सहमति जताई थी। इसमें युद्ध समाप्त करना, इजरायल की वापसी और इजरायली बंधकों तथा फिलिस्तीनी कैदियों का आदान-प्रदान शामिल है।



