मौलाना उस्मान लुधियानवी, गुरकीरत सिंह, बाबा प्रीतम और मुफ्ती आरिफ लुधियानवी ने किया संबोधित
मौलाना अतहर ने छात्राओं को पहला सबक पढ़ाकर आलिमियत का किया आगाज़
खन्ना,16 नवम्बर। प्रसिद्ध राजनीतिक और सामाजिक शख्सीयत कारी शकील अहमद, मोह्तमिम मदरसा शेख अहमद सरहंदी खन्ना, अध्यक्ष ऑल इंडिया मिली काउंसिल पंजाब और अध्यक्ष जमीअत उलमा खन्ना की देखरेख में मदरसे से जुड़े विशाल मैदान में राष्ट्रीय एकता सर्वधर्म सम्मेलन के शीर्षक से एक विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सिख, मुस्लिम और हिंदू समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गरकीरत सिंह—पूर्व विधायक खन्ना तथा पूर्व राज्य मंत्री (कांग्रेस सरकार, पंजाब), यादविंदर सिंह (अकाली दल), बाबा प्रीतम जी, कारी मोहम्मद याकूब मंसूरपुरी—अध्यक्ष जमीअत उलमा धुरी, मनजीत सिंह वालियां (आम आदमी पार्टी), गर्मीर सिंह काला और अमरीस कालिया पारसल शामिल हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता और सरपरस्ती मौलाना मोहम्मद उस्मान लुधियानवी—शाही इमाम पंजाब, और मुफ्ती मोहम्मद आरिफ लुधियानवी—मुफ्ती-ए-शहर लुधियाना, अध्यक्ष जमीअत उलमा लुधियाना एवं कन्वीनर जमीअत उलमा पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और चंडीगढ़ ने की।
मौलाना मोहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी—शाही इमाम पंजाब ने विभिन्न धर्मों के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एकता में अनेकता ही भारत की असल पहचान है। हमें इस देश की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए गंगा-जमुनी तहज़ीब को बढ़ावा देना होगा और हर उस बात से बचना होगा जो देश और देशवासियों के लिए हानिकारक हो। उन्होंने कहा कि हमारे नबी ने अन्य धर्मों के लोगों के साथ उत्तम चरित्र और सदाचार की अनमोल मिसालें पेश की हैं।
गरकीरत सिंह, पूर्व विधायक खन्ना और कारी शकील अहमद ने कहा कि समय की जरूरत है कि हम ऐसे कार्यक्रमों में एक-दूसरे से मिलते रहें और अपने पूर्वजों की तरह एकता, भाईचारा और प्रेम की मिसाल कायम करें तथा देश की तरक्की में संयुक्त भूमिका निभाएँ। इसी से देश तरक्की करेगा और विश्व स्तर पर आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत होने के साथ-साथ भाईचारे और शांति का उदाहरण बनेगा।
मौलाना अतहर कासमी ने आठ-दस छात्राओं को पहला सबक पढ़ाकर मदरसा शेख अहमद सरहंदी खन्ना में आलिमियत का आगाज़ कराया और अपने भाषण में अल्लाह और बंदों के हक़ अदा करने पर विशेष जोर दिया।
यादविंदर सिंह, बाबा प्रीतम, मनजीत सिंह वालियां, गर्मीर सिंह, मुफ्ती मोहम्मद आरिफ लुधियानवी और अमरीस कालिया ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और कहा कि हर धर्म आपसी प्रेम, सम्मान और सुख-दुख में साथ देने की शिक्षा देता है। हम सबको इन बातों पर अमल करने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर मुस्लिम विकास समिति खन्ना के सभी सदस्य, खन्ना और आसपास के सभी इमाम और उलमा, साथ ही कारी मोहम्मद ताहिर—अध्यक्ष जमीअत उलमा समराला, कारी मोहम्मद इरफ़ान—गाँव चक सरवन नाथ, मुस्तकीम अहरारी, शाह मोहम्मद लुधियानवी—मदरसہ अरबिया हिफ्ज़ुल कुरआन मालेरकोटला के विद्यार्थी, और हाजी मोहम्मद ताहिर लुधियाना आदि मौजूद रहे।
कारी शकील अहमद ने सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद किया, और उनके पुत्र मोहम्मद इंतज़ार तथा मोहम्मद तालिब ने सभी मेहमानों की सेवा-सत्कार की जिम्मेदारी निभाई। लगभग नौ बजे मौलाना मोहम्मद अत्तर की दुआ पर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।




