Home अन्य Media अमेरिका में भारतीय होटल मैनेजर की बेरहमी से हत्या, पत्नी-बेटे के सामने...

अमेरिका में भारतीय होटल मैनेजर की बेरहमी से हत्या, पत्नी-बेटे के सामने सिर कलम सड़क पर फैंका

Svg%3E
Spread the News

वाशिंगटन,13 सितम्बर। अमेरिका के डलास में  भारतीय मूल के होटल मैनेजर चंद्रमौली “बॉब” नागमलैय्या की  बेरहमी से हत्या कर दी गई। उनका अंतिम संस्कार उनका परिवार शनिवार अपराह्न दो बजे टेक्सास के फ्लावर माउंड स्थित फ्लावर माउंड फैमिली फ्यूनरल होम में करेगा। चंद्रमौली “बॉब” नागमलैय्या की  हत्याउसके सहकर्मी योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज (37) ने चाकू से हमला करके की थी। उसने  “बॉब” के पत्नी और बेटे के सामने ही उसका  सिर कलम कर दिया सरेआम सड़क पर फैंक दिया था।

 

नागमलैय्या पर हमले की गवाह उनकी पत्नी निशा और 18 वर्षीय बेटे गौरव की मदद के लिए शुरू किए गए चंदा अभियान के तहत करीब दो लाख अमेरिकी डॉलर की धनराशि एकत्र हो चुकी है। इस धनराशि का उपयोग नागमलैय्या के अंतिम संस्कार और गौरव की कॉलेज की पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए किया जाएगा। नागमलैय्या (50) डाउनटाउन सुइट्स नामक होटल में काम कर करते थे।