Sunday, November 16, 2025
No menu items!
Google search engine

टायरों के गोदाम में लगी भयानक आग ने मचाया हड़कंप, मंजर देख सहमे लोग

Spread the News

मोगा,29 अगस्त। मोगा के कबाड़ बाजार में स्थित पुराने टायरों के एक गोदाम में भयानक आग लगने के कारण लाखों रुपए का नुक्सान होने का पता लगा है। आग लगने की घटना का पता लगने पर भारी गिनती में लोग एकत्रित हो गए तथा तुरंत आग बुझाने का प्रयत्न करते फायर ब्रिगेड मोगा को सूचित किया। जिस पर नगर निगम मोगा के मेयर बलजीत सिंह चानी के अलावा फायर अफसर दविन्द्र सिंह, जगतार सिंह, बेअंत सिंह, गुरप्रीत सिंह, पवनदीप सिंह, इकबाल सिंह, हरमनबीर सिंह, नवनीत कुमार के अलावा भारी संख्या में फायर कर्मचारी मौके पर पानी की भरी गाड़ियां लेकर पहुंचे तथा बड़ी मुश्किल से छत पर चढ़कर 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

इस मौके मेयर बलजीत सिंह चानी ने बताया कि हमारे फायर ब्रिगेड के मुलाजिमों ने लोगों की मदद से बड़ी हिम्मत तथा दिलेरी दिखाकर आग बुझाई, जिस कारण आसपास की दुकानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। जानकारी के अनुसार टायरों के गोदाम पर पड़ी तरपाल, बिजली स्पार्क की चपेट में आ गई, जिस कारण आग गोदाम में फैल गई तथा चारों तरफ धुआं ही धुआं हो गया। इस मौके पुलिस मुलाजिम भी मौजूद थे। मेयर बलजीत चानी ने कहा कि सारे दुकानदारों को अपनी दुकानों में आग बुझाने के लिए आग बुझाओ यंत्र जरूर रखने चाहिए, ताकि आग से कोई नुकसान न हो सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments