Friday, November 14, 2025
No menu items!
Google search engine

रकने वाला ज़िला फ़िरोज़पुर में लगाया जाएगा आज मुफ़्त मेडिकल कैंप

Spread the News

कन्वीनर जमीअत उलेमा मुत्तहिदा पंजाब मुफ़्ती आरिफ़ लुधियानवी ने चिकित्सकीय सामान से भरी गाड़ी को रवाना किया

लुधियाना,14  क़ायदे जमीअत मौलाना सैयद महमूद असअद मदनी,सदर जमीअत उलेमा-ए-हिंद के हुक्म के मुताबिक़ पंजाब, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर के बाढ़ प्रभावित इलाक़ों में शुरू से राहत पहुँचाने का काम जारी है। जमीअत उलेमा-ए-हिंद के केंद्रीय रिलीफ़ सेंटर, खासी कलां लुधियाना से सौ के क़रीब राहत सामग्री की गाड़ियाँ पंजाब, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर के बाढ़ प्रभावित और प्रभावित इलाक़ों की तरफ़ रवाना की गई थीं और मौलाना याहया करीमी, नाज़िम-ए-आला जमीअत उलेमा हरियाणा पंजाब हिमाचल और चंडीगढ़ के हुक्म के मुताबिक़ ज़मीनी सर्वे के बाद जमीअत यूथ क्लब की टीम की निगरानी में सामान की तक़सीम अंजाम दी गई थी, जिससे हर जगह ज़रूरतमंदों तक सामान पहुँचाना आसान और मुमकिन हो सका।

इन दिनों खाद–बीज और डीज़ल की तक़सीम के साथ-साथ मेडिकल कैंप जगह-जगह लगाए जा रहे हैं और इस वक़्त इनकी बहुत ज़रूरत है। इसी सिलसिले में चिकित्सकीय सामान से भरी एक गाड़ी फ़िरोज़पुर के रुकने वाला भेजी गई है, जहाँ कई गाँव और सैकड़ों घर बाढ़ की चपेट में आए थे और वहाँ के लोगों को बड़े आर्थिक नुक़सान से गुज़रना पड़ा था।

मुफ़्ती मोहम्मद आरिफ़ लुधियानवी, कन्वीनर जमीअत उलेमा पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और चंडीगढ़ ने इस क़ाफ़िले को रवाना किया और इस मौके पर जमीअत उलेमा-ए-हिंद के केंद्रीय और प्रांतीय जिम्मेदारों के अलावा मुफ़्ती सलीम अहमद क़ासमी (साक्रस, कन्वीनर जमीअत उलेमा मेवात) और जमीअत उलेमा लुधियाना के ज़िला जिम्मेदार मुफ़्ती मोहम्मद इनाम क़ासमी, डॉक्टर क़ारी मोहम्मद यूसुफ़, हाजी मोहम्मद फ़र्क़ान, मौलाना अल्तमश लुधियानवी, हाजी मोहम्मद नोशाद, क़ारी मोहम्मद हुसैन, मौलाना फिरोज़ और क़ारी मुजाहिदुल इस्लाम का भी शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने पंजाब के इस कठिन दौर में जमीअत के प्लैटफ़ॉर्म से खूब मेहनत की और जमीअत उलेमा के मिज़ाज और मनहज के मुताबिक़ बिना किसी धर्म–मज़हब के फ़र्क के लोगों की सेवा की।

मुफ़्ती मोहम्मद आरिफ़ लुधियानवी ने कहा कि इस कैंप की निगरानी और सरपरस्ती के फ़रायज़ डॉक्टर क़ारी मोहम्मद यूसुफ़, नायब सदर जमीअत उलेमा ज़िला लुधियाना, हकीम अता-उर-रहमान अजमली और डॉक्टर अमीक चौधरी आदि अंजाम देंगे, जबकि बाबा गुरदेव सिंह, गुरदियल सिंह और बाबा हर्सा सिंह मेजबानी के फ़राइज़ निभाएँगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments