कांग्रेस के पूर्व विधायक किक्की ढिल्लों पर विजिलेंस की कार्रवाई, आय से अधिक संपत्ति के मामले में की गई छापेमारी

Spread the News

चंडीगढ़। पंजाब विजिलेंस ने कांग्रेस के पूर्व विधायक कुशलदीप सिंह किक्की ढिल्लों के न्यू चंडीगढ़ स्थित फार्म हाउस पर छापा मारा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजिलेंस ने किक्की ढिल्लों पर यह कार्रवाई की है।

बता दें कि किक्की ढिल्लों द्वारा सिसवा के पास एक फार्म हाउस बनाया गया है, जहां विजिलेंस ने छापा मारा है। जानकारी के मुताबिक यहां विजिलेंस की तकनीकी टीम भी मौजूद है और पूर्व विधायक के फार्महाउस की जांच की जा रही है। इस दौरान उनके बैंक खाते भी खंगाले जा सकते हैं।

गौरतलब है कि पिछले महीने कुशलदीप सिंह ढिल्लों को आय से अधिक संपत्ति के मामले में फरीदकोट सतर्कता विभाग के कार्यालय बुलाया गया था, जहां उनसे करीब एक घंटे तक संपत्ति के बारे में पूछताछ की गई थी। पूर्व विधायक किक्की ढिल्लों अपने आयकर वकील के साथ सतर्कता कार्यालय पहुंचे।

इस मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि वह व्यवसायी हैं, इसलिए उनका पूरा रिकार्ड ऑनलाइन है। इससे पहले उन्होंने चुनाव लड़ते हुए अपनी सारी संपत्ति का ब्योरा जमा किया था और कुछ भी छिपाया नहीं था।

Admin

Recent Posts

विशेष अभियान के तहत 700 नशीले कैप्सूल सहित 02 गिरफ्तार

सुल्तानपुर लोधी 28 मार्च ( डा.सुनील धीर)। श्रीमती वत्सला गुप्ता आईपीएस वरिष्ठ पुलिस कप्तान कपूरथला…

1 day ago