viral

दारुल उलूम कादरिया फरवाही में ऑल पंजाब स्कॉलर्स कंसल्टेटिव कांफ्रेंस में उलेमाओं, प्राध्यापकों और बुद्धिजीवियों ने की शिरकत

Spread the News

मदरसों की बुनियादी शिक्षा से छेड़छाड़ किये बगैर उसे समकालीन चुनौतियों से जोडऩा जरूरी : हाफिज अमीर हमज़ा

मदरसे की शिक्षा और उसके पाठ्यक्रम को कट्रता से जोडऩे वाले उसका इतिहास नहीं जानते:
मौलाना अनवर अमृतसरी

नई दिल्ली/संगरूर 28 फरवरी (प्रेस विज्ञप्ति)मकातिब की सथाप्ना,मदरसों की शिक्षा को बेहतरओैर स्थिर बनाने एवं दीनीशिक्षा के साथ-साथ सांसारिक शिक्षा सरकारी पाठ्यक्रम के अनूसार मदारिस में शामिल करने को लेकर पंजाब के केंद्रीय शैक्षणिक संस्थान दारुल उलूम कादरिया फरवाही में संस्था के संस्थापक हजरत अल हाज हाफिज़ अमीर हमजा साहिब, मौलाना मुहम्मद कासिम ईसा पुरी,मुफ्ती अजहर साहिब ईसा पुरी के मार्गदर्शन में ऑल पंजाब स्कॉलर्स कंसल्टेटिव कांफ्रेंस के नाम से एक भव्य सभा का आयोजन किया गया। इन ज्वलंत समस्याओं और उनके समाधान के लिए पंजाब सहित विभिन्न प्रांतों के विद्वानों, प्रोफेसरों और गणमान्य व्यक्तियों ने इसमें भाग लिया।
इस अवसर पर नैशनल ह्यूमन राइटस सोशल जस्टिस फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार, युवा धार्मिक विद्वान मौलाना अनवर अमृतसरी, कासमी, नदवी, हजरत मौलाना इब्राहिम सालेह साहिब गुजरात, हजरत मौलाना बिन्यामिन साहिब वस्तानवी, हजरत मौलाना मुफ्ती अबू बक्र साहिब पटनी, हजरत मौलाना मुफ्ती अताउर रहमान साहिब दिल्ली, हजरत मौलाना मुफ्ती सगीर साहिब कासमी, हजरत मौलाना अकरम साहिब कासमी, हजरत मौलाना मुफ्ती इरतिकाउल हसन साहिब कांधलवी, प्रोफेसर सैफ अली साहिब दिल्ली, प्रोफेसर खालिद साहिब, मौलाना अब्दुल गफूर होशियारपुरी, मुफ्ती साकिब कासमी, मौलाना जावेद नदवी, कारी खादिम,मंसूर आलम ,एडवोकेट रिजवान साहब आदि ने स्कूलों व मदरसों को अपग्रेड करने पर अलग-अलग तरीके से विचार व्यक्त किए।
तत्पश्चात संस्था के संस्थापक हजरत अल्हाज हाफिज अमीर हमजा साहिब ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और अंत में सदर ए मोहतरम मौलाना इब्राहिम साहब के संबोधन और दुआ के साथ बैठक समाप्त हुई।

Admin

Recent Posts

साई गुलाम शाह का जन्म दिन श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया

पूर्व विधायक नवतेज सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत सुल्तानपुर लोधी, 29…

1 hour ago