Tuesday, November 18, 2025
No menu items!
Google search engine

सेंट जोसेफ बॉयज स्कूल में खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ-जालंधर के मेयर ‘विनीत धीर’ मुख्य अतिथि’ के रूप में हुए शामिल

Spread the News

Wool 300x168

जालंधर,18 नवम्बर। सेंट जोसेफ बॉयज स्कूल में परम आदरणीय फादर एंंटोनी तुुुरुथिल तथा मुख्य अध्यापिका आदरणीय सिस्टर जेन जोस तथा आदरणीय सिस्टर रोज मारिया की अगुवाई में खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया ।सबसे पहले स्कूल बैंड के द्वारा मुख्य अतिथि’ जालंधर के मेयर, ‘विनीत धीर’ का स्वागत किया गया। उसके पश्चात औपचारिक रूप से मुख्य अतिथि तथा विशेष अतिथि रेवरेंड फादर टाइटस का स्वागत किया गया।

बच्चों ने स्वागत में नृत्य और गीत भी प्रस्तुत किये । मुख्य अतिथि ने स्कूल की प्रशंसा की तथा विद्यार्थियों को खेल के प्रति उत्साहित किया और फादर एंटोनी के प्रति आभार व्यक्त किया।स्पोर्ट्स कैप्टन आदिश और ध्रुव शर्मा ने मशाल जलाई। विद्यार्थियों में खेल के प्रति अपार जोश दिखाई दिया। गुब्बारे हवा में छोड़े गए तथा मुख्य अतिथि द्वारा खेल दिवस का शुभारंभ किया गया। विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।उसमें 100 मीटर, 200 मीटर, , शॉट पुट ,लॉन्ग जंप,3000 मी रेस कराई गई। विजेताओं में से कुछ के नाम इस प्रकार  हैं-
मनदीप, जपनूर, नवतेज,सना ,साधना कुमारी गुप्ता आदि।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments