शाहरुख खान का नया लुक देख पड़ जाएंगे असमंजस में

Spread the News

मुंबई। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने अपने एक्टिंग करियर में हर तरह के रोल निभाए हैं। अपने हर किरदार से किंग खान ने फैंस का दिल भी जीता है। लेकिन कुछ रोल ऐसे हैं जिनमें दर्शकों ने उन्हें कभी नहीं देखा है। ऐसा ही एक रोल है फिल्म Rambo में जॉन रैंबो का। यह किरदार एक्टर टाइगर श्रॉफ को दिया गया था। लेकिन उनकी ये फिल्म बाद में ज्यादा चली नहीं थी। अब शाहरुख की एक रैंबो लुक वाली फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

शाहरुख खान को फैंस अब तक हर तरह के किरदार में देख चुके हैं। लेकिन उनके कुछ फैंस उन्हें रैंबो लुक में भी देखना चाहते हैं। इस बात को सोशल मीडिया पर वायरल हो रही उनकी एक तस्वीर को देखकर कही जा सकती हैं। किंग खान की ये फोटो काफी तेज़ी से वायरल हो रही है। एक्टर के इस लुक को देखकर फैंस काफी असमंजस में पड़ गए हैं और उन्हें किसी ना किसी से कंपेयर कर रहे हैं।

दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का एक फोटो काफी वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में हम जिस लुक की हम बात कर रहे हैं वो है शाहरुख का रैंबो लुक। जिसे क्रिएट किया है ट्विटर यूजर लेजी एट ने। इस नाम के ट्विटर यूज़र ने अपने हैंडल पर कई फोटोज़ शेयर की है जिसमें उन्होंने बॉलीवुड स्टार्स को हॉलीवुड के अलग-अलग किरदारों में दिखाया है। शाहरुख खान के रैंबो के किरदार को भी दर्शाया गया है।

Admin

Recent Posts