दिवाली पर सुरक्षा प्लान तैयार- पुलिस और दमकल विभाग की टीमें चौकस-पुलिस कमिश्नर से लोगों से मांगा सहयोग

Spread the News

चंडीगढ़12 नवम्बर। शहर में दिवाली पर चलने वाले पटाखों की वजह से कई बार हादसे हुए हैं और इससे निपटने के लिए दमकल विभाग ने चार सब स्टेशन पर 90 मुलाजिमों को आग से लड़ने के लिए खड़ा कर दिया है।दमकल विभाग के चार सब स्टेशन जेल चौक, सोढल चौक, जालंधर कैंट, दमोरिया पुल पर 90 कर्मचारी मौजूद रहेंगे। दिवाली की रात इन सब स्टेशनों के अलावा दमकल विभाग की गाड़ियां मॉडल टाउन, मक़सूदा चौक, श्री राम चौक (कंपनी बाग चौक), लेदर कांप्लेक्स में तैनात रहेंगी। इन गाड़ियों में तीन फायरमैन के साथ एक ड्राइवर मौजूद रहेगा ताकि कोई अप्रिय घटना होने की स्थिति में बचाव हो सके।

वहीं दिवाली पर सुरक्षा के चलते कमिश्नरेट पुलिस और दमकल विभाग की टीमें चौकस हो चुकी है। पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल ने शहर में कुल 56 जगह संवेदनशील नाकों सिटी रेलवे स्टेशन, कैंट रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड,बीएमसी चौक, भगवान वाल्मिकी चौक, शहर के एंट्री पॉइंट, श्री देवी तालाब मंदिर, सोढल मंदिर, सुच्ची पिंड पर 300 के करीब पुलिस मुलाजिम तैनात किए हैं, जिनमें से 26 नाके थाना पुलिस लगाएगी और 25 नाके ट्रैफिक पुलिस लगाएगी। इन सभी नाकों पर पुलिस के उच्च अधिकारियों की नजर रहेगी ताकि शरारती तत्वों पर नकेल कसी जाए।

Admin

Recent Posts

आप हो जाएं बेफिक्र, अब पूरी रात सामान का ख्याल रखेगा रेलवे का ‘चौकीदार’-

नई दिल्‍ली,17 मई। ट्रेन में सफर के दौरान कई यात्रियों को रात में इस वजह…

2 days ago

3 घंटे तक चले मेडिकल टेस्‍ट में खुलासा-मालीवाल के चेहरे पर अंदरुनी चोट

नई दिल्‍ली,17 मई। दिल्‍ली महिला आयोग की पूर्व अध्‍यक्ष और आम आदमी पार्टी (AAP) की…

2 days ago