चांद नज़र नहीं आया 24 मार्च को होगा पहला रोज़ा : शाही इमाम पंजाब

Spread the News

लुधियाना। यहाँ पंजाब के मुसलमानों के दीनी मरकज़ जामा मस्जिद लुधियाना से पंजाब के शाही इमाम व रूअते हिलाल कमेटी पंजाब (चांद देखने वाली कमेटी) के अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने पूरे पंजाब भर से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार यह ऐलान किया कि आज रमज़ान-उल-मुबारक के पवित्र महीने का चांद नजर नहीं आया, इसलिए 24 मार्च दिन शुक्रवार को पहला रोज़ा होगा। इस पवित्र महीने के शुरू होने पर शाही इमाम ने समूह पंजाब वासियों को दिली मुबारकबाद दी।

Admin

Recent Posts