Home अन्य Media सुबह-सुबह आया जबरदस्त भूकंप: 7.4 तीव्रता से कांपे इलाके, दहशत का माहौल,...

सुबह-सुबह आया जबरदस्त भूकंप: 7.4 तीव्रता से कांपे इलाके, दहशत का माहौल, सुनामी का अलर्ट जारी

Svg%3E
Spread the News

इंटरनेशनल डेस्क,13 सितम्बर। रूस के कमचटका प्रायद्वीप के पूर्वी तट के पास शुक्रवार सुबह एक बेहद शक्तिशाली भूकंप दर्ज किया गया, जिसने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया। अलग-अलग संस्थानों ने भूकंप की तीव्रता और गहराई को लेकर कुछ भिन्न आंकड़े जारी किए हैं, लेकिन सभी एजेंसियों ने इस झटके को गंभीर और गहरा बताया है।

कितनी थी भूकंप की तीव्रता?
जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेस (GFZ) के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 7.1 थी और इसका केंद्र समुद्र की सतह से 10 किलोमीटर नीचे था। वहीं, अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने इसे और अधिक शक्तिशाली बताते हुए 7.4 तीव्रता और 39.5 किलोमीटर गहराई वाला बताया।

सुनामी का खतरा मंडराया
भूकंप के तुरंत बाद पैसिफिक सुनामी वॉर्निंग सेंटर ने अलर्ट जारी करते हुए संभावित सुनामी की चेतावनी दी है। हालांकि यह चेतावनी फिलहाल स्थानीय समुद्री क्षेत्रों तक सीमित मानी जा रही है। जापान की मौसम एजेंसी ने स्पष्ट किया है कि जापान के तटीय इलाकों पर इसका कोई तात्कालिक खतरा नहीं है।

चीन ने भी दी पुष्टि
चीन के सुनामी चेतावनी केंद्र ने भी भूकंप की पुष्टि करते हुए कहा कि यह झटका बीजिंग समयानुसार सुबह 10:37 बजे महसूस किया गया और इसकी तीव्रता 7.4 थी, जबकि गहराई 15 किलोमीटर बताई गई है। केंद्र के मुताबिक, क्षेत्रीय स्तर पर सुनामी का खतरा बना हुआ है।