viral

माहिये (झड़प मियां-बीबी)

Spread the News

1.मियां
सुनती हो क्या प्यारी,
बात बताऊँ मैं,
आओ चले मनाली।

2.बीबी

मैं बातें सुन हारी,
अब ना मैं सुनती,
सुनकर मन हो भारी।

3.मियां
ज़रा समझो लाचारी,
खुले दिल से कहूँ,
पत्र भी होगा जारी।

4.बीबी
कोई भरोसा नहीं,
चाहे लिख कर दो,
अब जाना कहीं नहीं।

5.मियां

लो हाथों मे टिकटें,
दो तेरी – मेरी,
संग संग हम निकले।

6.बीबी
मनसीरत क्या कहने,
वारी जाऊं मैं,
तुम हो मेरे गहने।

सुखविन्द्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)

Admin

Recent Posts

साई गुलाम शाह का जन्म दिन श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया

पूर्व विधायक नवतेज सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत सुल्तानपुर लोधी, 29…

1 hour ago