कटनी/मध्यप्रदेश। कटनी के स्वर्णिम अतीत, समृद्ध वर्तमान, इससे जुड़ी रोचक जानकारियों और विविधताओं को समूचे देश के पटल पर स्थापित करने के नवीन उद्देश्य के साथ विश्व रेडक्रॉस दिवस 8 मई से प्रारंभ की गई “कटनी को जानें” ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता ने अपना सफलतम एक माह पूर्ण कर लिया है।
कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद की अभिनव पहल पर जिला प्रशासन के माध्यम से जिला रेडक्रॉस सोसायटी और इनटेक चैप्टर कटनी के सहयोग से आयोजित इस प्रतियोगिता में अब तक करीब 6 हजार प्रतिभागी देश के कोने कोने से भाग ले चुके हैं और यह प्रतियोगिता सतत जारी है।
88 विजेताओं ने जीती पुरुस्कार की राशि
कलेक्टर श्री प्रसाद ने बताया कि अब तक इस प्रतियोगिता में कटनी जिले सहित देश के तमाम छोटे बड़े शहरों, कस्बों और बड़ी संख्या में ग्रामीण इलाकों से प्रतिभागी शामिल हुए हैं। समूचे देश से प्रतियोगिता को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है और लोग कटनी जिले के अतीत और वर्तमान से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारियों से परिचित हो रहे हैं। अब तक इस एक माह के दौरान प्रतियोगिता में 5689 प्रतिभागी शामिल हो चुके हैं। जिनमें से 776 प्रतिभागी कटनी जिले से बाहर के थे। इन प्रतिभागियों में से 88 प्रतिभागियों की विजेता होने का गौरव हासिल हुआ।
कोनिया, खुसरा, विजयनाथ धाम और मां जालपा मंदिर के बारे में मिलेगी जानकारी
प्रतियोगिता के अंतर्गत आज 8 जून को प्रतिभागियों को बरही में तेजी से पर्यटक स्थल के रूप में विकसित हो रहे पुरातात्विक महत्व के स्थल कोनिया धाम, कौमी एकता की मिसाल विजयनाथ धाम और खुसरा की खूबसूरत वादियां और प्राकृतिक कुंड के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी। साथ ही शहर के विख्यात मां जालपा मंदिर से जुड़ी किवदंतियों और रोचक जानकारियों से भी प्रतिभागी आज परिचित होंगे।
मिली स्लीमनाबाद के क्रांतिकारी आंदोलन की जानकारी
वहीं 7 जून की प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रतिभागियों को स्लीमनाबाद के क्रांतिकारी आंदोलन, उसे कुचलने के अंग्रेजो के कुचक्र, क्रांतिकारियों की अदम्य साहसिक गतिविधियों और धोखे से क्रांतिकारी आंदोलन को कुचलने अंग्रेजों द्वारा किए गए कृत्य से समूचा देश परिचित हुआ।
इस प्रतियोगिता के परिणाम आज सुबह 11 बजे घोषित किए गए, जिसमें अनन्या त्रिपाठी दुबे कॉलोनी प्रथम, शिब्बु दुबे पड़रवारा द्वितीय, रेखा अग्रवाल बहोरीबंद तृतीय और वीरेंद्र सिंह राजपूत पुरानी बस्ती कटनी चतुर्थ स्थान पर रहे।
पूर्व विधायक नवतेज सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत सुल्तानपुर लोधी, 29…
नई दिल्ली, 29 सितम्बर । आज के जमाने में हार्ट डिजीज का खतरा तेजी से…
सूरत, 29 सितम्बर । एक वक्त था जब केवल वयस्कों और बुजुर्गों में दिल का…
कपूरथला, 29 सितंबर । कपूरथला के खानगाह गांव में 2 बच्चों की मां ने अपने…
कराची, 29 सितंबर । पी. टी. आई. पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक मस्जिद के…
माछीवाड़ा साहिब, 29 सितम्बर । लुधियाना के श्री माछीवाड़ा साहिब में गणपति विसर्जन के दौरान…