viral

जालंधर : सर्राफा बाजार में दिन-दिहाड़े आंखों में मिर्ची स्प्रे छिड़क लूट ले गए साढ़े 5 तोले सोना

Spread the News

जालंधर। शहर के भीड़भाड़ और तंग गलियों वाले सर्राफा बाजार (शेखां बाजार,हनुमान चौक) में दिनदहाड़े सोने की लूट का मामला सामने आया है। लुटेरे आंखों में मिर्ची स्प्रे डालकर सुनार से साढ़े 5 तोले (55 ग्राम) सोना लूट कर ले गए। पूरी घटना पास में लगे CCTV कैमरों में भी कैद हो गई है।

लूट का शिकार हुए पगड़ी बाजार के रहने वाले सागर (बंगाली) ने बताया कि वह ज्वेलरी पर हॉलमार्क लगवाने के लिए जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में 2 लुटेरे आए और उसकी आंखों में मिर्ची स्प्रे डालकर सोना लूटकर फरार हो गए। बाद में घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

सर्राफा बाजार के लोगों का कहना है कि लुटेरे पीड़ित को पहले कुछ दूरी पर लेकर गए और उसकी आंखों में स्प्रे डालकर उससे सोना लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच में जुट गए है। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

Admin

Recent Posts

साई गुलाम शाह का जन्म दिन श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया

पूर्व विधायक नवतेज सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत सुल्तानपुर लोधी, 29…

28 mins ago