जालंधर। शहर के भीड़भाड़ और तंग गलियों वाले सर्राफा बाजार (शेखां बाजार,हनुमान चौक) में दिनदहाड़े सोने की लूट का मामला सामने आया है। लुटेरे आंखों में मिर्ची स्प्रे डालकर सुनार से साढ़े 5 तोले (55 ग्राम) सोना लूट कर ले गए। पूरी घटना पास में लगे CCTV कैमरों में भी कैद हो गई है।
लूट का शिकार हुए पगड़ी बाजार के रहने वाले सागर (बंगाली) ने बताया कि वह ज्वेलरी पर हॉलमार्क लगवाने के लिए जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में 2 लुटेरे आए और उसकी आंखों में मिर्ची स्प्रे डालकर सोना लूटकर फरार हो गए। बाद में घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
सर्राफा बाजार के लोगों का कहना है कि लुटेरे पीड़ित को पहले कुछ दूरी पर लेकर गए और उसकी आंखों में स्प्रे डालकर उससे सोना लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच में जुट गए है। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।
पूर्व विधायक नवतेज सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत सुल्तानपुर लोधी, 29…
नई दिल्ली, 29 सितम्बर । आज के जमाने में हार्ट डिजीज का खतरा तेजी से…
सूरत, 29 सितम्बर । एक वक्त था जब केवल वयस्कों और बुजुर्गों में दिल का…
कपूरथला, 29 सितंबर । कपूरथला के खानगाह गांव में 2 बच्चों की मां ने अपने…
कराची, 29 सितंबर । पी. टी. आई. पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक मस्जिद के…
माछीवाड़ा साहिब, 29 सितम्बर । लुधियाना के श्री माछीवाड़ा साहिब में गणपति विसर्जन के दौरान…