नई दिल्ली। अधिकतर लोग दांत साफ करते वक्त पहले टूथब्रश गीला करते हैं और फिर उस पर टूथपेस्ट लगाते हैं। हम सभी बचपन से ही इस आदत को फॉलो कर रहे हैं। ऐसा करना अच्छा भी माना जाता है। हालांकि कुछ लोग यह मानते हैं कि टूथपेस्ट लगाने से पहले ब्रश को गीला करना सही नहीं होता और ऐसा करने से दांत साफ नहीं हो पाते।
इसके पीछे वे वजह बताते हैं कि ब्रश गीला करने से टूथपेस्ट से जल्दी झाग बन जाता है और दांत गंदे रह जाते हैं। तमाम लोगों के दिमाग में सवाल होता है कि क्या यह वाकई सच है? अगर आप भी इस बारे में कंफ्यूजन में हैं, तो डेंटिस्ट से हकीकत जान लीजिए।
नई दिल्ली के रोहिणी स्थित संजीवनी डेंटल केयर के डेंटिस्ट डॉ. अभिषेक गोयल से जब यह सवाल पूछा, तो उन्होंने कहा कि टूथपेस्ट लगाने से पहले ब्रश को धोना या गीला करना एक अच्छा तरीका है। इससे हमारे टूथब्रश पर लगी धूल-मिट्टी और अन्य गंदगी साफ हो जाती है।
पानी से गीला करने पर ब्रश के ब्रिसल्स मुलायम हो जाते हैं और हमें दांत साफ करने में आसानी होती है। इससे ओरल हेल्थ को किसी तरह का खतरा नहीं होता है। यह बात पूरी तरह गलत है कि टूथपेस्ट लगाने से पहले ब्रश गीला नहीं करना चाहिए। टूथब्रश को इस्तेमाल करने से पहले और बाद में अच्छी तरह साफ करना चाहिए।
डॉक्टर की मानें तो दांतों को साफ करने के लिए प्रतिदिन 2 बार ब्रश करना चाहिए। आप सुबह के अलावा रात को ब्रश करके सोएं। ऐसा करने से दांतों की हेल्थ बेहतर बनी रहेगी। दांत साफ करने के लिए अच्छी क्वालिटी का टूथब्रश इस्तेमाल करें।
खराब क्वालिटी के ब्रश आपके दांत और मसूड़ों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ध्यान रखने वाली बात यह भी है कि हर 3-4 महीने में टूथब्रश बदल देना चाहिए। ब्रश कम से कम 2-3 मिनट तक करना चाहिए और दांतों को अच्छी तरह साफ करना चाहिए। किसी भी तरह की परेशानी होने पर डेंटिस्ट से संपर्क करना चाहिए।
पूर्व विधायक नवतेज सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत सुल्तानपुर लोधी, 29…
नई दिल्ली, 29 सितम्बर । आज के जमाने में हार्ट डिजीज का खतरा तेजी से…
सूरत, 29 सितम्बर । एक वक्त था जब केवल वयस्कों और बुजुर्गों में दिल का…
कपूरथला, 29 सितंबर । कपूरथला के खानगाह गांव में 2 बच्चों की मां ने अपने…
कराची, 29 सितंबर । पी. टी. आई. पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक मस्जिद के…
माछीवाड़ा साहिब, 29 सितम्बर । लुधियाना के श्री माछीवाड़ा साहिब में गणपति विसर्जन के दौरान…