जालंधर। पंजाब के ज़िला जालंधर में स्थित दूरदर्शन में उर्दू नसर एवं अदब के शहनशाह मुंशी प्रेम चंद जी के जीवन,साहित्यक कारनामों के विषय पर एक प्रोग्राम आयोजित किया गया। जिस की अध्यक्षता दूरदर्शन जालंधर के हिंदी एवं साहित्य प्रोग्रामों की प्रोड्यूसर श्रीमति सुशमा गुप्ता जी ने की। इस समागम में नैशनल ह्यूमन राईटस सोशल जस्टिस फरंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष,वरिष्ठ पत्रकार,नोैजवान आलिम ए दीन मोैलाना अनवर अमृतसरी एवं पंजाबी यूनीवर्सिटी पटियाला के उर्दू विभाग की सहायक प्रोफैसर सामिया आफरीन ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर श्री अनवर अमृतसरी ने मुंशी प्रेम चंद जी की अदबी ज़िंदगी, उनके द्वारा लिखे गये अफसानों,नाविलों,कहानियोँ व डरामों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होने कहा कि मुंशी प्रेम चंद उर्दू नसरी साहित्य के शहनशाह थे। वास्तव में वह हकीकत निगारी के लिहाज़ से उच्च स्तर के लिखने वालों में शामिल थे। वह उर्दू के साथ साथ हिंदी के मुहावरों- कहावतों को भी बहुत ही सादा शब्दों में प्रयोग करते थे। प्रेम चंद के विचारों में यह बात मुख्य थी कि उन की ज़िंदगी का मकसद ये था कि वह उन जज़बात ओैर ख्यालात को जो काैम के दिलों ओैर दिमागों में बसे हुए हैं उन्हें पेश करें।
प्रोग्राम के दोैरान अपने विचार वय्कत करते हुए श्रीमति सामिया आफरीन ने कहा कि मुंशी प्रेम चंद ने अपने नाविलों में कोैमी समस्योओं ओैर उन के हल, देहाती ज़िंदगी के मूल मसले, जहेज़ की लानत, बेजोड़ शादी की समस्याओं समेत कई चीज़ों का विस्तार से जिक्र किया है। प्रेम चंद एक ऐसी शख्सियत थी जिन से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ओैर पंडित जवाहर लाल नेहरू भी प्रभावित थे।
सुल्तानपुर लोधी। हरदीप सिंह की अध्यक्षता में जल आपूर्ति स्वच्छता मास्ट्रोल कर्मचारी संघ सुल्तानपुर लोधी…
जालंधर। शहर के भीड़भाड़ और तंग गलियों वाले सर्राफा बाजार (शेखां बाजार,हनुमान चौक) में दिनदहाड़े…
दौसा/राजस्थान। दौसा जिले के बांदीकुई थाना क्षेत्र के आभानेरी के समीप सड़क हादसे में एक…
मलेशिया। बच्चे चंचल होते ही है। उन्हें सिर्फ मौज-मस्ती से मतलब होता है। वो ये…
ब्रिटेन। ज्यादातर महिलाएं गर्भनिरोधक दवा का इस्तेमाल बिना डॉक्टर की सलाह के करती हैं। यह…
दिल्ली। फायर विभाग के कर्मचारियों ने अपनी जान पर खेल कर 20 नवजात मासूमों की…