viral

2024 के चुनावों के मद्देनज़र डेरा राधा स्वामी पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह -भाजपा नेताओं ने किया स्वागत

Spread the News

अमृतसर। भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज अमृतसर दौरे पर हैं। दिल्ली से रवाना होने के बाद वह सीधा अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हुए हैं। इसके बाद वह सीधा डेरा राधा स्वामी ब्यास के लिए रवाना हो गए। अमृतसर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत राज्य के भाजपा नेताओं ने किया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का डेरा ब्यास में यह पहला दौरा है। उनके इस दौरे को 2024 के चुनावों से जोड़ कर देखा जा रहा है। खास बात है कि भाजपा पंजाब में खुद को स्ट्रॉन्ग करने में जुटी हुई है। शहरों में ही नहीं, ग्रामीण एरिया में भी भाजपा अपने पैर पसार रही है। पंजाब के अलावा उत्तर भारत में राधा स्वामी डेरे का काफी अधिक प्रभाव है। डेरा प्रेमी पूरे विश्व में फैले हुए हैं, इनका प्रभाव ग्रामीण पंजाब में भी देखने को मिलता है।। मिली जानकारी के अनुसार राजनाथ सिंह डेरा ब्यास पहुंच कर प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात करेंगे।

हिमाचल विधानसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी डेरा राधा स्वामी में पहुंचे थे। थोड़ा समय बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से बातचीत के बाद उन्होंने डेरे का दौरा किया था। वहां की साफ सफाई, मैनेजमेंट और लंगर सुविधा को देख प्रधानमंत्री काफी प्रभावित हुए थे।

Admin

Recent Posts

साई गुलाम शाह का जन्म दिन श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया

पूर्व विधायक नवतेज सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत सुल्तानपुर लोधी, 29…

32 mins ago