नेश्नल डेस्क,9 अगस्त। मध्य प्रदेश के आठ दिन से लापता छात्रा के मामले में उसके पिता ने तीन युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है।छात्रा के पिता ने कहा कि मेरी बेटी के साथ तीन युवकों ने दुष्कर्म कर उसे घर के पास फेंककर चले गए।
बता दें कि 12वीं की टॉपर छात्रा दो दिन पहले घर के पास बेहोश हालत में मिली थी, वह आठ दिन से लापता थी। उसके शरीर पर चोट के निशान हैं। शुक्रवार को पीड़िता को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में एक आरोपित को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। स्वजन ने बताया कि 31 जुलाई की दोपहर में बेटी कोचिंग के लिए घर से निकली थी। उसे रास्ते में तीन युवकों ने बंधक बनाने का प्रयास दिया। इस दौरान बेटी की युवकों से हाथापाई भी हुई।