आजमगढ़। (संवाददाता) अल फलाह फाउंडेशन (ब्लड डोनेट ग्रुप) जौनपुर के मुख्य सदस्य खलीकुर्रहमान की अल शोएब टूर एंड ट्रैवल्स बरंगी गांव का उद्घाटन अल फलाह फाउंडेशन (ब्लड डोनेट ग्रुप) के संस्थापक जाकिर हुसैन ने किया। इस अवसर पर अल फलाह फाउंडेशन जौनपुर बरंगे यूनिट द्वारा आयोजित “रक्तदान जागरूकता” कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अल फलाह फाउंडेशन के संस्थापक जाकिर हुसैन ने कहा कि हमें स्वार्थ से ऊपर उठकर केवल पुण्य की नीयत से लोगों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अल-फलाह फाउंडेशन का उद्देश्य लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना है.उन्होंने आगे कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए, यह स्वास्थ्य और मानवता दोनों के हित में है. इस मौके पर जाकिर हुसैन का अल फलाह फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।अल शोएब टूर एंड ट्रैवल्स बारंगी के मालिक व अल फलाह फाउंडेशन के सदस्य खलीकुrहमान,अल फलाह फाउंडेशन के बासित सांजरी, इश्तियाक अहमद, मास्टर जावेद,बड़ी अहमद ऐडवोकेट, मोहसिन शेख,फैज, फजल,मोहम्मद दानिश समेत गणमान्य लोग मौजूद रहे.इस अवसर पर खलीकुर्रहमान ने कहा कि अल शोएब टूर एंड ट्रेवल्स बेहतरीन सेवाओं का केंद्र होगा।
सुल्तानपुर लोधी। हरदीप सिंह की अध्यक्षता में जल आपूर्ति स्वच्छता मास्ट्रोल कर्मचारी संघ सुल्तानपुर लोधी…
जालंधर। शहर के भीड़भाड़ और तंग गलियों वाले सर्राफा बाजार (शेखां बाजार,हनुमान चौक) में दिनदहाड़े…
दौसा/राजस्थान। दौसा जिले के बांदीकुई थाना क्षेत्र के आभानेरी के समीप सड़क हादसे में एक…
मलेशिया। बच्चे चंचल होते ही है। उन्हें सिर्फ मौज-मस्ती से मतलब होता है। वो ये…
ब्रिटेन। ज्यादातर महिलाएं गर्भनिरोधक दवा का इस्तेमाल बिना डॉक्टर की सलाह के करती हैं। यह…
दिल्ली। फायर विभाग के कर्मचारियों ने अपनी जान पर खेल कर 20 नवजात मासूमों की…