दौसा/राजस्थान। दौसा जिले के बांदीकुई थाना क्षेत्र के आभानेरी के समीप सड़क हादसे में एक सेना के जवान की मौत हो गई। जवान देवनारायण गुर्जर सोडाला गांव का रहने वाला था और वह 45 दिन की छुट्टी पर अपने गांव आया था। 5 राजपूत बटालियन दिल्ली में तैनात देवनारायण गुर्जर बांदीकुई आया।
फिर बाइक से अपने गांव सोडाला जा रहा था इसी दौरान रात के समय अज्ञात वाहन ने देवनारायण गुर्जर की बाइक को टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया। देवनारायण गुर्जर को बांदीकुई अस्पताल ले जाया गया तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पूरे घटनाक्रम की जानकारी पांचवी राजपूत बटालियन को दी गई जिसके बाद सेना का ट्रक बांदीकुई पहुंचा पोस्टमार्टम के बाद पार्थिव देह को सम्मान के साथ बांदीकुई से उनके गांव सोडाला ले जाया गया। जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के दौरान सेना के जवानों ने हवाई फायर कर मृतक देवनारायण गुर्जर को श्रद्धांजलि दी।
सेना के जवान देवनारायण गुर्जर के करीब 2 साल पहले ही 5 राजपूत बटालियन में नौकरी लगी थी और करीब डेढ़ साल पहले विवाह हुआ था। अभी तक उसको कोई संतान भी नहीं हुई थी। इससे पूर्व जैसे ही देवनारायण गुर्जर के पार्थिव देह उनके गांव सोडाला में पहुंची तो पूरे गांव में माहौल गमगीन हो गया।
जवान के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया वहीं जवान देवनारायण की पत्नी कुछ देर विलाप करने के बाद बेसुध हो गई। पूरे गांव के लोग देवनारायण गुर्जर के व्यवहार की प्रशंसा करता हुआ नजर आया।
पूर्व विधायक नवतेज सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत सुल्तानपुर लोधी, 29…
नई दिल्ली, 29 सितम्बर । आज के जमाने में हार्ट डिजीज का खतरा तेजी से…
सूरत, 29 सितम्बर । एक वक्त था जब केवल वयस्कों और बुजुर्गों में दिल का…
कपूरथला, 29 सितंबर । कपूरथला के खानगाह गांव में 2 बच्चों की मां ने अपने…
कराची, 29 सितंबर । पी. टी. आई. पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक मस्जिद के…
माछीवाड़ा साहिब, 29 सितम्बर । लुधियाना के श्री माछीवाड़ा साहिब में गणपति विसर्जन के दौरान…