Tuesday, November 18, 2025
No menu items!
Google search engine

सिख भाइयों ने कहा:“मौलाना महमूद मदनी और मौलाना यहया करीमी का एहसान हम कभी नहीं भूल सकेंगे

Spread the News

मुफ्ती सलीम अहमद साकरस, मौलाना दिलशाद और मौलाना शकील ने कार्यक्रम को संबोधित किया

 

गुरदासपुर:18 नवम्बर।  मुफ़्ती मोहम्मद आरिफ़ क़ासमी लुधियानवी, कन्वीनर जमीअत उलमा पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और चंडीगढ़, मुफ्ती-ए-शहर लुधियाना तथा जिला लुधियाना के जमीअत उलमा के अध्यक्ष ने मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए कहा कि क़ायदे-जमीअत और जानशीन-ए-फ़िदाए मिल्लत हज़रत मौलाना सैय्यद महमूद असअद मदनी, अध्यक्ष जमीअत उलमा-ए-हिंद और सदस्य शूरा दारुल उलूम देवबंद के निर्देशानुसार पंजाब, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मेवात, यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तराखंड, एमपी और राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों के जमीअत के खिदमतगारों ने बड़ी मात्रा में राहत सामग्री पहुँचाई थी।

यह काम खाद, बीज, डीज़ल आदि के वितरण और मकानों के पुनर्वास की शक्ल में अब तक जारी है। जमीअत उलमा-ए-हिंद और इसके अध्यक्ष हज़रत मौलाना सैय्यद महमूद असअद मदनी की इन महान सेवाओं की क़दर और शुक्राने में सिख भाइयों की प्रसिद्ध संस्था ऑल इंडिया फ़्रीडम फ़ाइटर फ़ैमिलीज़ वेलफ़ेयर एसोसिएशन की तरफ़ से आज पंजाब के ज़िला गुरदासपुर के लाधूपुर में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम रखा गया। इसमें सिख धर्म के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी, विभिन्न पार्टियों के राजनीतिक नेता और कई धार्मिक व सामाजिक व्यक्ति शामिल हुए। मेहमान-ए-ख़ास के रूप में मशहूर आलिम-ए-दीन मुफ़्ती सलीम अहमद क़ासमी साकरस, कन्वीनर जमीअत उलमा मेवात एवं नाज़िम इस्लाह-ए-मुआशरा जमीअत उलमा हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और चंडीगढ़, मौलाना मोहम्मद दिलशाद क़ासमी ऑर्गनाइज़र जमीअत उलमा-ए-हिंद और मौलाना शकील, नायब नाज़िम इस्लाह-ए-मुआशरा जमीअत उलमा ज़िला नूह मेवात शामिल हुए।

मुफ्ती सलीम अहमद क़ासमी साकरस ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारा देश विभिन्न समाजों का संग्रह है। अलग-अलग समाज और धर्म के लोगों के बीच आपसी एकता और भाईचारा समय की बहुत बड़ी ज़रूरत है। इसी से हमारा देश सही मायनों में तरक़्क़ी करेगा। उन्होंने कहा कि हमारा ताल्लुक जिस प्रसिद्ध संस्था जमीअत उलमा-ए-हिंद से है, उसने देश की आज़ादी और शांतिपूर्ण माहौल की रक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण कुर्बानियाँ दी हैं।

मौलाना दिलशाद क़ासमी, अजीत सिंह दर्दी, बलराज सिंह (यूएसए), डॉ. कृष्ण प्रसाद (हैदराबाद), हरबंस सिंह मंजपुर, बट्टा सिंह (शादीपुर), सतनाम सिंह (अजनाला), डॉ. के.जे. सिंह (धारीवाल) और मौलाना शकील ने अपने भाषणों में देश और उसके नागरिकों की सुरक्षा तथा अखंडता पर बल दिया, और इसके लिए सभी संभव उपाय अपनाने की आवश्यकता बताई। उन्होंने पंजाबभर के फ़्रीडम फ़ाइटर्स फ़ैमिलीज़ से संबंधित उपस्थित लोगों का सम्मानपूर्वक उल्लेख करते हुए कहा कि इस्लाम और सिख धर्म सहित सभी धर्म प्रेम, भाईचारे और सुख-दुख में एक-दूसरे के काम आने की शिक्षा देते हैं। आवश्यकता है कि लोग ऐसी शिक्षाओं से वाक़िफ़ हों, ताकि हमारा देश और मजबूत हो सके और विकास की नई मंज़िलें तय कर सके।

बख्तावर सिंह और ऑल इंडिया फ़्रीडम फ़ाइटर एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों ने गुरु तेग बहादुर की शख्सियत और उनकी शिक्षाओं पर प्रकाश डाला और कहा कि बाढ़ के इस कठिन समय में जमीअत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असअद मदनी, मौलाना हकीमुद्दीन क़ासमी और मौलाना यहया करीमी ने जिस तरह पंजाबी क़ौम का हौसला बढ़ाया और उनकी अपील पर देशभर के मुस्लिम भाइयों ने हर संभव सहायता की—और अब तक कर रहे हैं—इसके लिए हमारे पास शुक्रिया अदा करने के लिए भी शब्द नहीं हैं। वाहेगुरु ही उन्हें इस सेवा का सही बदला देगा। बख्तावर सिंह ने सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर हरिंदरपाल सिंह (सरपरस्त), जतन सिंह (प्रधान), बलबीर सिंह (मली), एडवोकेट नगेंद्र सिंह, दया सिंह, जरनैल सिंह महल और गुरबचन सिंह बाजवा आदि भी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments